आईपीएल 2019 : प्रत्येक टीम के वो खिलाड़ी जिन्होंने इस सीजन में किया शानदार डेब्यू

IPL 2019

सैम करन (किंग्स इलेवन पंजाब)

Sam Curren

गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के जरिए कमाल दिखाने वाले 20 साल के इस खिलाड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन किया है। अपने पहले ही सीजन में 7.2 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शुरुआत करने वाले करन ने पंजाब की ओर से खेलते हुए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही कमाल दिखाया।

सैम करन आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इसके साथ ही उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लाजवाब अर्धशतक भी बनाया। करन ने पहले ही सीजन में 9 मैचों में 10 विकेट लेते हुए 9.78 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और बल्लेबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाते हुए 9 मैचों में 172.72 के स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 55 रन रहा।

शरफेन रदरफोर्ड (दिल्ली कैपिटल्स)

Sherfane Ratherford

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने भी प्रभावित करने का काम किया है। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मैच में 13 गेदों में 45 रनों की पारी खेली थी। जिसका परिणाम था कि दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों ने उन्हें नीलामी में 2 करोड़ रुपए में खरीदा। हालांकि इस खिलाड़ी को कम मैचों में ही खेलने का मौका मिला। रदरफोर्ड ने पहले सीजन में 5 मैच खेलते हुए 54 रन ही बनाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा। जिसमें उन्होंने 28 रनों की उच्चतम पारी खेली।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links