अल्जारी जोसेफ (मुंबई इंडियंस)
अल्जारी जोसेफ के लिए यह आईपीएल का पहला सीजन था, जिसमें उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। जोसेफ का सबसे लाजवाब प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ देखने को मिला, जहां पर उन्होंने 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को 136 रन के स्कोर पर भी जीत दिला दी। हालांकि उन्हें कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। जोसेफ ने इस सीजन में 3 मैच ही खेले और उनमें 10.04 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट हासिल किए।
जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद)
सैम करन के बाद अगर किसी खिलाड़ी ने अपने पहले ही सीजन में सबसे ज्यादा प्रभावित करने का काम किया है, तो वो हैं सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे जॉनी बेयरस्टो। इस सीजन में हैदराबाद की ओर से खेलने वाली डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी सबसे उम्दा ओपनिंग जोड़ी के रूप में सामने आई। बेयरस्टो ने अपने पहले सीजन में 10 मैच खेले और उनमें उन्होंने 157.24 के स्ट्राइक रेट और 55.62 की औसत से 445 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने पहले ही सीजन में शतक जड़ते हुए 114 रनों की शानदार पारी भी खेली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।