टिम साउदी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आईपीएल 2019 में अगर टिम साउदी बेहतरीन प्रदर्शन करते, तो शायद आरसीबी के लिए भी यह सीजन अच्छा गुजरता, लेकिन साउदी ने इस सीजन में बैंगलोर की टीम से 3 मैच ही खेले और इन मैचों में उन्होंने 13 रन प्रति ओवर की औसत से 118 रन लुटाए। आरसीबी के इस सीजन के पहले मैच में ही केकेआर के आंद्रे रसेल ने 19वें ओवर में टिम साउदी की जमकर पिटाई की और 29 रन बटोर लिए थे। जिसके बाद से ही बैंगलोर ने उन पर से अपना भरोसा उठा लिया था।
डेविड मिलर (किंग्स इलेवन पंजाब)
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले डेविड मिलर इस सीजन में कुछ खास कर सके। कई मौकों पर अकेले ही अपनी टीम को जीत दिलाने वाले मिलर से पंजाब को काफी उम्मीदें थीं लेकिन इस सीजन में मिलर टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। बताते चलेंकि आईपीएल की शुरुआत से ही मिलर पंजाब की टीम की तरफ से ही खेलते आ रहे हैं। मिलर ने इस सीजन में 129.87 की स्ट्राइक रेट से 10 मैचों में मात्र 213 रन ही बनाए हैं, जिसमें केवल एक अर्धशतक ही शामिल है।