आईपीएल 2019: हर टीम का एक खिलाड़ी जिसने सबसे ज्यादा निराश किया 

IPL 2019

कुलदीप यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स)

Ad
Kuldeep Yadav

चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव केकेआर की टीम के लिए इस सीजन में कुछ खास नहीं कर सके हैं। उन्होंने इस सीजन में केकेआर की ओर से 9 मैच खेले हैं और उनमें 71.5 की औसत और 8.7 की इकॉनमी रेट से मात्र 4 विकेट ही अपने नाम किए हैं। यही कारण रहा कि कोलकाता की टीम ने कुलदीप यादव को पवेलियन में बैठाना ही उचित समझा।

Ad

विजय शंकर (सनराइजर्स हैदराबाद)

Vijay Shankar

सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप भी अपने पास रखी। हालांकि इस टीम के ही अन्य खिलाड़ी विजय शंकर ने सबसे ज्यादा निराश किया है। हालांकि शंकर को भारतीय टीम ने वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यों में चुना है। उन्होंने एसआरएच की ओर से शुरुआती दो मैचों में 24 गेंद पर 40 रन और 15 गेंद पर 35 रन बनाने के साथ कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद सीरीज के 12 मैचों में 122.44 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 180 रन ही बना सके। इसके साथ ही उन्होंने 1 विकेट भी अपने नाम किया है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications