#7 कॉलिन मुनरो ( दिल्ली कैपिटल्स )
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में सही शुरुआत की थी लेकिन उसे बरकरार नही रख पाए हैं। दिल्ली ने अब तक पांच में से दो मैच जीते जबकि तीन मैच हारे और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। दिल्ली की टीम ने कॉलिन मुनरो को अभी तक मौका नहीं दिया है।
न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर में अच्छे रिकॉर्ड हैं। अब तक मुनरो ने 52 टी20 में 33.60 की औसत और 162 के स्ट्राइक रेट से 1411 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक व 9 अर्धशतक भी बनाये हैं। इसके अलावा मुनरो पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
#6 खलील अहमद ( सनराइजर्स हैदराबाद)
सनराइजर्स हैदराबाद में भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और बेसिल थंपी जैसे तेज गेंदबाज है। इसके अलावा टीम में स्पिन गेंदबाज राशिद खान हैं। खलील अहमद को इस टीम में जगह बनाने में परेशानी होगी।
खलील अहमद को पिछले आईपीएल सीजन में भी अधिक मौका नहीं मिला था। उन्हें सिर्फ फाइनल मैच में मौका मिला जिसमें उन्होंने अपने तीन ओवरों में 38 रन खर्चे। उन्हें एक बायें हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में टीम में चुना जा सकता है।