युवराज सिंह (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इंडियंस ने बड़ी उम्मीदों के साथ युवराज सिंह को नीलामी में खरीदा था। युवराज सिंह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ओवर की 6 गेदों में बड़े हिट्स लगाने में सक्षम हैं लेकिन वह मुंबई की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और इस बार के सीजन में उनका प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा, जिसकी वजह से टीम ने उन्हें पवेलियन में ही बैठाना उचित समझा। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद मुंबई इंडियंस अगले सीजन में इस खिलाड़ी को अपने साथ न खिलाना चाहे।
रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइट राइडर्स)

केकेआर के लिए गौतम गंभीर के बाद रॉबिन उथप्पा ही दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने केकेआर की ओर से खेलते हुए कई मौकों पर बेहतरीन बल्लेबाजी की है। हालांकि फिर भी उन्हें इस बार के सीजन में कई मैचों में बाहर बैठाया गया। वहीं केकेआर में शामिल नीतीश राणा और शुभमन गिल ने भी उथप्पा की कमी को पूरा करने का काम किया है।
उनका सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ था। जिसकी वजह से केकेआर के फैन्स भी काफी निराश हुए थे। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले सीजन में उथप्पा और केकेआर का साथ छूट सकता है।