केदार जाधव (चेन्नई सुपरकिंग्स)

चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार भी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है। इस टीम की गेंदबाजी तो काफी बेहतरीन रही लेकिन बल्लेबाजी क्रम ने जरूर निराश करने का काम किया है। अधिकांश मैचों में खुद एमएस धोनी ने पारी को संभालने का काम किया है, जबकि रायडू और केदार जाधव जैसे खिलाड़ियों ने निराश करने का काम किया है।
जाधव ने इस सीजन में 14 मैच खेले और उनमें 20.25 की औसत से 162 रन बनाए हैं। जबकि उनकी गेंदबाजी का इस्तेमाल न के बराबर ही किया गया। ऐसे में जाधव को अगले सीजन से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)

आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों को काफी उम्मीदों के साथ टीम में शामिल किया जाता है। राजस्थान रॉयल्स में भी इस बार कई विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। जिनमें कप्तान स्टीव स्मिथ ने तो लाजवाब प्रदर्शन किया लेकिन बेन स्टोक्स एक ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने काफी निराश किया।
बेन स्टोक्स ने इस बार के सीजन में 9 मैच खेले और उनमें 20.50 की औसत से मात्र 123 रन बनाए और 11 रन प्रति ओवर इकॉनमी रेट से मात्र 6 विकेट अपने नाम किए। स्टोक्स के इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स इस शानदार खिलाड़ी को अगले सीजन में बाहर कर सकती है।