डैनियल क्रिस्चियन (राजस्थान रॉयल्स)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरह ही रॉजस्थान रॉयल्स का यह सीजन काफी बेकार गया और यह टीम भी 11 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर रही थी। इस टीम ने शुरुआत में तो बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन टीम में शामिल बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट जैसे अनुभवी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन देने में विफल रहे। स्टोक्स ने इस सीजन में 9 मैचों में मात्र 123 रन बनाए और मात्र 6 विकेट लिए।
जबकि इस टीम की ओर से एक ऐसा अनसोल्ड खिलाड़ी भी रहा, जो शायद टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकता था। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर डैनियल क्रिस्चियन की। क्रिस्चियन को टी20 क्रिकेट प्रारूप का बेहतर खिलाड़ी समझा जाता है। उन्होंने बीते दिनों संपन्न हुई बीबीएल क्रिकेट लीग में बल्ले से जहां 254 रन बनाए थे, तो गेंद से भी कमाल करते हुए 15 विकेट चटकाए थे।