एडम जम्पा (किंग्स इलेवन पंजाब)
किंग्स इलेवन पंजाब भी इस सीजन में कुछ और मैचों में जीत हासिल कर आसानी से प्लेऑफ में जगह बना सकती थी लेकिन इस टीम की विफलता का भी सबसे बड़ा कारण खराब गेंदबाजी ही रही। टीम के पास रविचंद्रन अश्विन के रूप में बेहतरीन स्पिन गेंदबाज तो था लेकिन दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिए कोई अन्य बेहतरीन गेंदबाज नहीं था। जबकि अगर नीलामी में यह टीम एडम जम्पा को खरीद लेती तो शायद उसकी यह समस्या खत्म हो सकती थी।
भारत के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज में जम्पा, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। जम्पा ने 6 से कम इकॉनमी रेट से 5 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा जम्पा ने बीबीएल के पिछले सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में अगर जम्पा को पंजाब की टीम पिक करती तो शायद यह टीम आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाती लेकिन ऐसा हो नहीं सका।