आईपीएल 2019: 4 अनसोल्ड खिलाड़ी जो प्लेऑफ से बाहर हुई टीमों के लिए अहम साबित हो सकते थे

KKR & RCB

केन रिचर्डसन (केकेआर)

Kane Richardsan

केकेआर के पास इस सीजन में आंद्रे रसेल के रूप में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी था, जिसने अकेले दम पर टीम को चार मैचों में जीत दिलाई थी। इसके बावजूद यह टीम 12 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर रही। हालांकि यह टीम सनराइजर्स हैदराबाद से नेट रन रेट में पिछड़ गई, नहीं तो यह भी प्लेऑफ में पहुंच सकती थी। इस टीम के लिए भी खराब गेंदबाजी हार का सबसे प्रमुख कारण रहा।

जबकि इस टीम ने नीलामी में केन रिचर्जसन जैसे बेहतरीन गेंदबाज को नहीं पिक किया। जो कि शायद अपनी गेंदबाजी से केकेआर की दिशा बदल सकता था। 28 साल के इस तेज गेंदबाज ने इस साल बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। उन्होंने बीबीएल में चैंपियंस मेलबर्न की ओर से खेलते हुए 13.71 की शानदार स्ट्राइक रेट से 24 विकेट चटकाए थे। रिचर्डसन को टी20 प्रारूप का विशेषज्ञ माना जाता है लेकिन फिर भी उन्हें केकेआर की ओर से नहीं खरीदा गया और यही वजह रही कि यह टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now