आईपीएल 2019 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवेन पंजाब के बीच खेला गया | इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 184 रन बनाए। पंजाब के लिए क्रिस गेल ने 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने 43 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 69 रनों की शानदार पारी खेली।
आइए जानते हैं पहले राउंड के बाद सभी टीमों की अंक तालिका में स्थिति, साथ ही किस खिलाड़ी के पास है पर्पल कैप और किसके पास है ऑरैंज कैप:
प्वॉइंट टेबल:
1 दिल्ली कैपिटल्स - 2 (+1.850)
2 किंग्स इलेवन पंजाब - 2 (+0.700)
3 चेन्नई सुपर किंग्स - 2 (+0.519)
4 कोलकाता नाईट राइडर्स - 2 (+0.255)
5 सनराइजर्स हैदराबाद - 0 (-0.255)
6 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 0 (-0.519 )
7 राजस्थान रॉयल्स - 0 (-0.700)
8 मुंबई इंडियंस - 0 (-1.850)
ऑरेंज कैप, टॉप 10 बल्लेबाज:
1 डेविड वार्नर - 85 रन
2 क्रिस गेल - 79 रन
3 ऋषभ पंत - 78 रन
4 जोस बटलर - 69 रन
5 नितीश राणा - 68 रन
6 युवराज सिंह - 53 रन
7 आंद्रे रसेल - 49 रन
8 कॉलिन इंग्राम - 47 रन
9 सरफराज खान - 46 रन
10 शिखर धवन - 43 रन
पर्पल कैप, टॉप 10 गेंदबाज:
1 इमरान ताहिर - 3 विकेट
2 हरभजन सिंह - 3 विकेट
3 मिचेल मैक्लेनेघन - 3 विकेट
4 रविन्द्र जडेजा - 2 विकेट
5 कगिसो रबाडा - 2 विकेट
6 मुजीब उर रहमान - 2 विकेट
7 अंकित राजपूत - 2 विकेट
8 इशांत शर्मा - 2 विकेट
9 आंद्रे रसेल - 2 विकेट
10 बेन स्टोक्स - 2 विकेट
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।