राहुल चाहर (मुंबई इंडियंस)
आईपीएल के 12वें सीजन का खिताब जीतने वाली टीम की ओर से गेंदबाज राहुल चाहर ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। एक तरफ जहां उनके भाई सीएसके की टीम से अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे थे। तो वहीं राहुल ने भी मुंबई की तरफ से ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने सभी को हैरान करने का काम किया। राहुल चाहर ने इस सीजन में मुंबई की ओर से 13 मैच खेले और उसमें 6.55 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाए।
रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान की टीम ने इस सीजन में काफी खराब प्रदर्शन किया और 11 अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही। हालांकि इस टीम की ओर से रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पराग ने इस सीजन में 5 पारियों में 32 की औसत और 126.98 के स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 8.64 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी अपने नाम किए।