राजस्थान रॉयल्स:
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 5 मैचों में जीत हासिल किया है जबकि 1 मैच बिना परिणाम का रहा है। वे 11 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं।
राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेलना है। राजस्थान रॉयल्स को यूं तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर माना जा रहा है लेकिन अगर ये 3 संभावनाएं बनीं तो राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में चौथे स्थान पर अपना कब्जा जमा सकती है।
1. राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मैच जो कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है उसमें वे जीत हासिल कर लें।
2. सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में हार जाए।
3. किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स अपने अगले दोनों मैचों में से सिर्फ एक ही मैच जीते।
अगर ये तीनों संभावनाएं घटित हुईं तो राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में एक बार फिर अपनी जगह बना सकती हैं।