आईपीएल के 12वें सीजन का दूसरा हफ्ता खत्म हो गया। इस हफ्ते हमें कई अच्छे मैच और करीब मैच देखने को मिले तो कई मैच की हार-जीत फैसला एक ओवर में पलटते देखा गया। सप्ताह की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच से हुई। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स एक समय जीत रही थी लेकिन आखिर के ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स की खराब बल्लेबाजी और किंग्स XI पंजाब की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स 14 रने से मैच हार गई। अब हम आपको बताते हैं इसी तरह के दमदार परफॉर्मेंस जो आईपीएल 2019 के दूसरे सप्ताह देखने को मिले।सैम करन की आईपीएल 2019 की पहली हैट्रिक दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स XI पंजाब के बीच खेला गए मैच में सैम करन ने एक रिकार्ड अपने नाम किया। सैम करन आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए हैं। सैम करन ने 20 साल की उम्र में हैट्रिक ली और रोहित शार्मा का रिकार्ड तोड़ा। रोहित शर्मा ने 2009 के आईपीएल में जब हैट्रिक ली थी तब उनकी उम्र 22 साल थी। सैम करन की हैट्रिक के बदौलत ही दिल्ली कैपिटल्स जीता हुआ मैच हार गई। इस मैच में सैम करन ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए सैम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।First HATTRICK of #VIVOIPL 2019 @CurranSM 👏👏What a comeback this from @lionsdenkxipin as they win by 14 runs in Mohali. pic.twitter.com/cSnOG9o9z4— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2019आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजीआईपीएल का 17वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम कोलकता नाइट राइटर्स के बीच खेला गया। इस मैच के अंतिम के ओवरों में आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी से केकेआर ने आरसीबी को 5 विकेट से हरा दिया। आंद्रे रसेल जब बल्लेबाजी के लिए तब केकेआर को 18 गेंद पर 53 रन बनाने थे। तभी रसेल ने सिर्फ 13 गेंद पर 48 रन बनाकर मैच को केकेआर की झोली में डाल दिया। आखिरी 12 गेंद पर 30 रन चाहिए थे। रसेल ने 19वां ओवर करने आए टिम साउदी के ओवर में 4 छक्के और 1 चौका मार कर केकेआर की जीत पक्की कर दी।Ruthless. Relentless. Russel 💪🔥The absolute hitting that led to this though 💜💜@KKRiders @Russell12A #RCBvKKR pic.twitter.com/4Ou1HzYS34— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2019अल्ज़ारी जोसेफ का डेब्यू में विकेटों का छक्काहैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के मैच में अल्ज़ारी जोसेफ ने डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई पुराने रिकार्ड तोड़ दिए। जोसेफ ने अपने पहले ही मैच में 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट अपने नाम कर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई। अपनी गेंदबाजी में अल्ज़ारी जोसेफ ने एक मेडन ओवर भी फेंका। जोसेफ ने आईपीएल के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम किया। जोसेफ से पहेल यह रिकार्ड राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर के नाम था।The debutant wreaks havoc here in Hyderabad as the @mipaltan win by 40 runs.Alzarri Joseph with the best ever bowling figures in #VIVOIPL Scorecard - https://t.co/kzyaotA3mE #SRHvsMI pic.twitter.com/bZECzrjZCE— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं