आईपीएल के 12वें सीजन का दूसरा हफ्ता खत्म हो गया। इस हफ्ते हमें कई अच्छे मैच और करीब मैच देखने को मिले तो कई मैच की हार-जीत फैसला एक ओवर में पलटते देखा गया। सप्ताह की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच से हुई। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स एक समय जीत रही थी लेकिन आखिर के ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स की खराब बल्लेबाजी और किंग्स XI पंजाब की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स 14 रने से मैच हार गई। अब हम आपको बताते हैं इसी तरह के दमदार परफॉर्मेंस जो आईपीएल 2019 के दूसरे सप्ताह देखने को मिले।
सैम करन की आईपीएल 2019 की पहली हैट्रिक
दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स XI पंजाब के बीच खेला गए मैच में सैम करन ने एक रिकार्ड अपने नाम किया। सैम करन आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए हैं। सैम करन ने 20 साल की उम्र में हैट्रिक ली और रोहित शार्मा का रिकार्ड तोड़ा। रोहित शर्मा ने 2009 के आईपीएल में जब हैट्रिक ली थी तब उनकी उम्र 22 साल थी। सैम करन की हैट्रिक के बदौलत ही दिल्ली कैपिटल्स जीता हुआ मैच हार गई। इस मैच में सैम करन ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए सैम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी
आईपीएल का 17वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम कोलकता नाइट राइटर्स के बीच खेला गया। इस मैच के अंतिम के ओवरों में आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी से केकेआर ने आरसीबी को 5 विकेट से हरा दिया। आंद्रे रसेल जब बल्लेबाजी के लिए तब केकेआर को 18 गेंद पर 53 रन बनाने थे। तभी रसेल ने सिर्फ 13 गेंद पर 48 रन बनाकर मैच को केकेआर की झोली में डाल दिया। आखिरी 12 गेंद पर 30 रन चाहिए थे। रसेल ने 19वां ओवर करने आए टिम साउदी के ओवर में 4 छक्के और 1 चौका मार कर केकेआर की जीत पक्की कर दी।
अल्ज़ारी जोसेफ का डेब्यू में विकेटों का छक्का
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के मैच में अल्ज़ारी जोसेफ ने डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई पुराने रिकार्ड तोड़ दिए। जोसेफ ने अपने पहले ही मैच में 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट अपने नाम कर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई। अपनी गेंदबाजी में अल्ज़ारी जोसेफ ने एक मेडन ओवर भी फेंका। जोसेफ ने आईपीएल के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम किया। जोसेफ से पहेल यह रिकार्ड राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर के नाम था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं