आईपीएल 2019: पाकिस्तान में टूर्नामेंट के प्रसारण पर लगी रोक

Enter caption

इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन शनिवार से शुरू हो रहा है लेकिन इसको लेकर पाकिस्तान से एक अहम खबर है। आईपीएल मैच पाकिस्तान में प्रसारित नहीं होंगे। वहां की सरकार ने इन मुकाबलों के प्रसारण पर रोक लगा दी है। पुलवामा हमले के बाद भारत में पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण रोक दिया गया था इसको लेकर पाकिस्तान की तरफ से अब ऐसा ही कदम उठाया गया है।

भारत में पीएसएल के अधिकार डी स्पोर्ट्स के पास थे और रियालंस की आईएमजी ने भी प्रसारण सम्बन्धी करार तोड़ दिया था। इसके बाद पीएसएल के बीच में प्रसारण किसी अन्य कम्पनी को बेचे गए। आईपीएल मैचों के प्रसारण पर रोक लगाने के सम्बन्ध में पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री ने जानकारी दी जिसके बारे में वहां के एक मीडिया संस्थान में बताया गया। पाक सूचना प्रसारण मंत्री ने भारत पर क्रिकेट में राजनीति करने का आरोप लगाया। आगे उन्होंने कहा कि पीएसएल के दौरान जिस तरह भारत ने किया था वही हम कर रहे हैं और ऐसे में भारत को नुकसान उठाना पड़ेगा।

देखा जाए तो पाकिस्तानी सूचना प्रसारण मंत्री की बातें हास्यास्पद लगती है। पाकिस्तानी टीवी दर्शक भारतीय टूर्नामेंट के लिए ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत को चरितार्थ करते हैं। भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में 20 करोड़ से अधिक जनसंख्या है जो पूरे पाकिस्तान के नागरिकों से कुछ लाख अधिक है। ऐसे में पाक मंत्री का बयान बेतुका नजर आता है।

पाकिस्तान की तरफ से भारतीय टूर्नामेंट के प्रसारण पर रोक लगाना उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा लगता है। आतंकवादी तैयार करके भारत में हमले कराने के बाद यहां के प्रसारण पर रोक लगाना इसका उदाहरण है। वैसे आईपीएल दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट माना जाता है ऐसे में एक पड़ौसी देश में नहीं देखे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma