#4. डेविड वॉर्नर:
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के पूर्व कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने दम पर सनराइजर्स को प्लेऑफ तक पहुंचाने में मदद की है। वॉर्नर ने इस साल कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 692 रन बनाए हैं। वॉर्नर के नाम इस सीजन में 1 शतक और 8 अर्धशतक दर्ज हैं।
डेविड वॉर्नर के पास अभी तक इस सीजन का ऑरेंज कैप है जिसे उनसे छीनना अब किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि जिन्हें प्लेऑफ में 2 या उससे अधिक मैच खेलना है वो खिलाड़ी (क्विंटन डी कॉक) उनसे 200 रन पीछे हैं।
डेविड वॉर्नर के जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में टीम को डेविड वॉर्नर की कमी बहुत ज्यादे खलेगी।
#3. आंद्रे रसेल:
आंद्रे रसेल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इसलिए हैं क्योंकि उनके प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को लगातार 6 मैचों में हार झेलनी पड़ी। आंद्रे रसेल इस सीजन मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर की सूची में सबसे आगे हैं। कहा जाए तो कोलकाता की टीम एकमात्र आंद्रे रसेल पर निर्भर थी। जिस मैच में वो अच्छा प्रदर्शन करते थे उस मैच में जीत मिलती थी और जिस मैच में वे फ्लॉप रहते उस मैच में हार मिलती थी।
आंद्रे रसेल ने इस सीजन 14 मैचों में 510 रन बनाए हैं और 11 विकेट भी चटकाए हैं। रसेल ने इस सीजन 52 छक्के भी लगाए हैं।