आईपीएल ट्रॉफी का इंडिया टूर, दिल्ली से हुई शुरुआत

Enter caption

इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन 23 मार्च से खेला जाएगा। सभी टीमें इसकी तैयारी में जुट गई हैं और अपने-अपने घरेलू मैदान पर प्रैक्टिस कर रही हैं। पहला मैच गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और दिग्गज टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। फैंस को बेसब्री से आईपीएल के शुरू होने का इंतजार है।

वहीं फैंस को आईपीएल से और करीब जोड़ने के लिए आईपीएल ट्रॉफी का इंडिया टूर जारी है। 17 मार्च से दिल्ली से इसकी शुरुआत हुई और दिल्ली में कई जगहों पर इस ट्रॉफी को देखने के लिए रखा गया। 22 मार्च को ये ट्रॉफी बेंगलुरू पहुंचेगी। उसके बाद 23 मार्च को चेन्नई पहुंचेगी, जहां पर इस सीजन का पहला मैच खेला जाना है। इसके बाद ये ट्रॉफी 24 मार्च को मुंबई, 30 मार्च को कोलकाता, 31 मार्च को हैदराबाद, 6 अप्रैल को जयपुर और आखिर में 7 अप्रैल को चंडीगढ़ पहुंचेगी। कुल मिलाकर जो भी टीमें इस इवेंट में हिस्सा ले रही हैं, उनके घरेलू शहर में बारी-बारी से ये ट्रॉफी पहुंचेगी और आम लोगों के देखने के लिए रखी जाएगी। दिल्ली में इस ट्रॉफी के टूर के दौरान फैंस में काफी उत्साह भी देखने को मिला।

आपको बतां दे कि आईपीएल के अब तक के 11 सीजन में सबसे ज्यादा सफलता चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के हाथ लगी है। दोनों ही टीमों ने अब तक 3-3 बार इस प्रतिष्ठित खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलो, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमें अभी तक एक बार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं रही हैं। इस सीजन वे जरूर इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे। सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और देखना है कि इस बार किसने सिर आईपीएल का ताज सजता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now