आईपीएल का 50वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मेजबान चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में सुरेश रैना के अर्धशतक की मदद से 4 विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाया। रैना ने सर्वाधिक 59 जबकि 'मैन ऑफ द मैच' धोनी ने नाबाद 44 रनों की तूफानी पारी खेली।
जवाब में दिल्ली सिर्फ 16.2 ओवरों में 99 रन पर ही सिमट गई। श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेली। इमरान ताहिर ने 12 रन देकर 4 विकेट झटके।
पॉइंट्स टेबल
चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर दो अंक बटोरे । चेन्नई ने 13 मैचो में 9 में जीत दर्ज की है और 18 अंको के साथ शीर्ष पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 13 मैचों में 8 में जीत दर्ज की है और 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
ऑरेंज कैप
श्रेयस अय्यर ने चेन्नई के खिलाफ 44 रन बनाये। उनके नाम अब 13 मैच में 427 रन ही गये हैं और इस सूची में अय्यर 9वें स्थान पर आ गये हैं। वहीं शिखर धवन ने 19 रन बनाए। उनके नाम अब 13 मैचों में 470 रन हो गए हैं। शिखर अब इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।
डेविड वॉर्नर 12 मैचों में 692 रन के साथ पहले जबकि केएल राहुल 520 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
पर्पल कैप
इमरान ताहिर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए। उनके नाम अब 13 मैचो मे 21 विकेट हो गए हैं और पर्पल कैप की रेस में ताहिर दूसरे पायदान पर है। उनसे आगे सिर्फ उनके हमवतन कगिसो रबाडा है जिनके नाम 12 मैचो में 25 विकेट हैं।
दीपक चाहर 13 मैचो में 16 विकेट के साथ 5 वें स्थान पर हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।