आईपीएल 2019: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

Ankit
Enter caption

शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान बैंगलोर ने 213 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान कोहली ने अपना पांचवां शतक लगाया। उन्होंने 58 गेंदों में 100 रन बनाए। मोइन अली ने 28 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी गवां दिये। नीतीश राणा और आंद्रे रसेल ने तेजी से रन बटोरकर खुद को मैच में बनाये रखा। रसेल की 25 गेंदों में 65 रनों की पारी के बावजूद मेजबान टीम ने मैच 10 रनों से गंवा दिया।

पॉइंट्स टेबल

Enter caption

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जीतकर दो अंक बटोरे। बैंगलोर के अब 9 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं। वह अंक तालिका में अंतिम पायदान पर बनी हुई है। वहीं कोलकाता के 9 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक है। वह अंक तालिका में छठे स्थान पर बनी हुई है।

ऑरेंज कैप

Enter caption

कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक लगाया था। उनकी धमाकेदार पारी ने उन्हें ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर आंद्रे रसेल ने 66 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वह ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे पायदान पर हैं। डेविड वॉर्नर 450 रन बनाकर इस सूची पर शीर्ष में कायम हैं।

पर्पल कैप

Enter caption

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भरोसेमंद गेंदबाज युजवेंद्र चहल कल काफी महंगे साबित हुए । उन्होंने सिर्फ तीन ओवरों में गेंदबाजी की। चहल ने तीन ओवरों 45 रन खर्च किये। वह विकेट लेने में असफल रहे। पर्पल कैप की रेस में चहल तीसरे नम्बर पर हैं। कगिसो रबाडा 19 विकेट लेकर इस सूची में शीर्ष पर कायम हैं।

Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता