आईपीएल 2019: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

Ankit
cricket cover image
Enहक
Ad

आईपीएल का 36 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। रहाणे की जगह नये कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक की 65 रनों की बदौलत 161 रन बनाए। जवाब में रियान पराग के 43 रन और स्टीव स्मिथ के नाबाद 59 रनों की बदौलत राजस्थान ने यह मैच 5 विकेट से अपने नाम किया।

शनिवार का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच फ़िरोजशाह कोटला में खेला गया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल के तूफानी 69 रनों की बदौलत 163 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में शिखर धवन 56 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 58 रनों की बदौलत दिल्ली ने यह मैच दो गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीता।

पॉइंट्स टेबल

Enter caption

राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतकर दो अंक बटोरे। राजस्थान 9 मैचों में 3 जीत के साथ 7 वें पायदान पर है।

Ad

वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबला जीतकर दो अंक बटोरे। उनके 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं। दिल्ली अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। चेन्नई इस सूची में शीर्ष पर बनी हुई है।

ऑरेंज कैप

Enter caption

क्रिस गेल ने दिल्ली के खिलाफ 69 रन बनाए और 9 मैचों में 421 रनों के साथ ऑरेंज कैप की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए। क्विन्टन डी कॉक ने 65 रन बनाए और 10 मैचों में 378 रनों के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। डेविड वॉर्नर सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं

Ad

पर्पल कैप

Enter caption

कगिसो रबाडा 10 मैचों में 21 विकेट के साथ पर्पल कैप धारक हैं। वहीं मुंबई के खिलाफ दो विकेट लेने वाले श्रेयस गोपाल 9 मैचों में 10 विकेट के साथ 10 वें नम्बर पर हैं। इनके अलावा ताहिर, चहल और मोहम्मद शमी इस सूची में क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Mayank Mehta
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications