जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मुकाबले में मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी ने ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। वेलोसिटी ने इस लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 18 ओवर में हासिल कर लिया। डेनियल वायट को उनकी 46 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच में जबरदस्त पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी जरूर हुई लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़े शॉट्स नहीं खेल पाया। इसकी वजह से रन गति आगे नहीं बढ़ पाई। हरलीन देओल ने एक बार फिर बढ़िया पारी खेली और 40 गेंद पर 5 चौके की मदद से 43 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने भी 22 गेंद पर 26 रन बनाए। वेलोसिटी की तरफ से एकता बिष्ट और अमेलिया कर ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी को पहला झटका 25 के स्कोर पर लगा। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी हुई। सलामी बल्लेबाज 15 वर्षीय शेफाली वर्मा ने 31 गेंद पर 34 रन बनाए। डेनियल वायट ने 35 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। कप्तान मिताली राज ने 17 रन बनाए।
एक समय वेलोसिटी का स्कोर 111/2 था, लेकिन इसी स्कोर पर टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए और स्कोर 111/7 हो गया। यहां से लगा कि मैच में कुछ रोमांच बाकी है लेकिन सुश्री प्रधान ने 2 रन लेकर वेलोसिटी को जीत दिला दी। ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 14 रन देकर 4 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ट्रेलब्लेज़र्स: 112/6 (हरलीन देओल 43, एकता बिष्ट 2/13)
वेलोसिटी: 113/7 (डेनियल वायट 46, दीप्ति शर्मा 4/14)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं.