1. हरभजन सिंह
हरभजन सिंह इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें साल 2008 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, जिसके बाद से वह 2018 के आईपीएल सीजन तक लगातार मुंबई की ओर से खेलते रहे। 11वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया था और उसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने हरभजन सिंह को अपनी टीम में शामिल किया।
दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर में कुल 160 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.55 के औसत से कुल 150 विकेट चटकाए हैं। 2019 के सीजन में हरभजन सिंह ने 11 मैच में 19.50 के औसत से 16 विकेट लिए और शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि उनकी उम्र 39 साल की हो चुकी है और अगर इस सीजन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो शायद 2020 का आईपीएल उनके करियर का आखिरी सीजन साबित हो सकता है।