#1 मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के लिए यह आईपीएल उनके करियर का सबसे बढ़िया आईपीएल रहा। स्टोइनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने कई मैचों में जीत दर्ज की। स्टोइनिस को आईपीएल के पिछले अन्य सीजनों की तुलना में इस सीजन कप्तान और कोच दोनों का भरोसा मिला और शायद यही वजह है कि स्टोइनिस ने इस सीजन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बात की जाये स्टोइनिस के इस सीजन आईपीएल में प्रदर्शन की तो इन्होंने सीजन की शुरुआत ही एक शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ की थी और दो विकेट भी चटकाए थे।
स्टोइनिस पूरे सीजन गेंदबाजी से अहम मौकों पर विकेट चटकाते रहे और अपनी टीम को सफलता दिलाते रहे। स्टोइनिस का बल्लेबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारी की शुरुआत करते हुए, जब उन्होंने पहले क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पृथ्वी शॉ की जगह ओपनिंग करने उतरे थे। स्टोइनिस ने मुंबई के खिलाफ 65 रन बनाये थे। स्टोइनिस ने फाइनल मुकाबले में भी डी कॉक का विकेट लेकर मुंबई को पहला झटका दिया था। इस सीजन खेले 17 मैचों में स्टोइनिस ने 352 रन बनाये और 13 विकेट लिए हैं।