IPL 2020 - 3 बेहतरीन ऑलराउंडर जो इस सीजन फ्लॉप रहे हैं

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

आईपीएल 2020 (IPL 2020) धीरे-धीरे अब और रोमांचक होता जा रहा है। टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ लगी हुई है। अभी तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो नहीं किया है लेकिन कुछ टीमें ऐसी हैं जिनका अंतिम-4 में जगह बनाना तय लग रहा है। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में जाती दिख रही हैं। हालांकि चौथे स्थान के लिए मुकाबला कड़ा है और इसको लेकर बाकी बची टीमें दौड़ में हैं।

आईपीएल (IPL) के इस सीजन कई खिलाड़ियों को मौका मिला है और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है। वहीं ऑलराउंडर्स ने भी इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मार्कस स्टोइनिस जैसे ऑलराउंडर काफी सफल रहे हैं लेकिन कुछ ऑलराउंडर खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। इनकी टीमों को और फैंस को इनसे काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन ये उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 दिग्गज ऑलराउंडर्स के बारे में बताएंगे जो इस आईपीएल सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से ऑलराउंडर हैं।

3 दिग्गज ऑलराउंडर जो इस आईपीएल सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं

3.जिमी नीशम

जिमी नीशम
जिमी नीशम

किंग्स इलेवन पंजाब ने जब आईपीएल नीलामी में जिमी नीशम को खरीदा था तब उनसे काफी उम्मीदें लगाई गईं थीं। पंजाब की टीम को उम्मीद थी कि नीशम टीम को एक बैलेंस प्रदान करेंगे, लेकिन अभी तक वो ऐसा करने में सफल नहीं रहे हैं।

जिमी नीशम इस आईपीएल सीजन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप रहे हैं। नीशम ने अभी तक बैटिंग में 4 मुकाबलों में 17 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में भी मात्र 2 ही विकेट चटका पाए हैं। अब देखना ये है कि आने वाले मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

ये भी पढ़ें: 7 शानदार छक्के जिसे भारतीय क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल सकते हैं

2.ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इस आईपीएल सीजन से चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। हालांकि ब्रावो का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा। ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल 2020 में कुल 6 मुकाबले खेले और इस दौरान सिर्फ 7 रन बनाए।

वहीं गेंदबाजी की अगर बात करें तो वहां भी उनका प्रदर्शन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। ब्रावो इन 6 मुकाबलों में सिर्फ 6 ही विकेट ले पाए। चेन्नई सुपर किंग्स को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वो पूरी तरह फ्लॉप रहे।

1.बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

आईपीएल 2020 में जिस ऑलराउंडर के ऊपर सबकी निगाहें थीं वो बेन स्टोक्स थे। स्टोक्स का कद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी बड़ा हो चुका है और इसी वजह से आईपीएल में भी उनसे उसी तरह की उम्मीद रहती है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उनसे इस सीजन ओपनिंग करवाई लेकिन वो उस मौके का फायदा नहीं उठा पाए।

स्टोक्स ने इस आईपीएल सीजन अभी तक 5 मुकाबलों में सिर्फ 110 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 106 का ही रहा है। गेंदबाजी की अगर बात करें तो उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 82 रन दिए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता