#2 श्रेयस अय्यर (519)
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया , साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। अय्यर ने टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया और कभी टॉप ऑर्डर में खेलते हुए नजर आए तो कभी उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करी।
श्रेयस अय्यर ने फाइनल मुकाबले में भी एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालाँकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस सीजन खेले 17 मैचों में 34 से भी ज्यादा की औसत से 519 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 88 रन का रहा । अय्यर ने इस सीजन 3 अर्धशतक भी जड़े।
#1 शिखर धवन (618)
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला इस आईपीएल में खूब चला है। शिखर ने इस आईपीएल में 2 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। धवन ने इस सीजन अपनी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करी और टीम के लिए ओपनिंग करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया। धवन ने इस सीजन खेले 17 मैचों में 44 से ज्यादा की औसत से 618 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 106 रन का रहा।