#2 मयंक अग्रवाल (424)
भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया । अग्रवाल ने तेजी से इस आईपीएल सीजन में बल्लेबाजी की और कई अच्छी पारियां खेली। अग्रवाल ने जितने भी मैच खेले उसमे टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की । मयंक इस सीजन कुछ मैचों में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। मयंक अग्रवाल ने इस सीजन पंजाब के लिए 11 पारियों में 424 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 156.45 का रहा। मयंक अग्रवाल ने इस सीजन में अपने नाम एक शतक और 2 अर्धशतक भी दर्ज किए।
#1 केएल राहुल (670)
किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल ने पूरे सीजन अपनी टीम के लिए रन बनाए। केएल राहुल ने इस सीजन अपने आक्रामक अंदाज से हटते हुए पंजाब के लिए जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और उन्होंने टीम के लिए निरंतर रन बनाने पर जोर दिया। राहुल इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल ने इस सीजन खेली 14 पारियों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े।