#2 शिखर धवन (427)
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले शिखर धवन ने इस सीजन खूब रन बनाए। धवन ने इस सीजन के सभी गेंदबाजों के सामने डटकर बल्लेबाजी करी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे । धवन ने इस सीजन अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और उन्होंने इस सीजन 2 शतक भी अपने नाम किए।
हालांकि धवन कुछ मैचों में शून्य पर भी आउट हुए लेकिन इसके बावजूद वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। धवन ने इस सीजन खेले 17 मैचों में 427 गेंदें गेंदों का सामना किया।
#1 केएल राहुल (518)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के बजाय टीम के लिए जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने का की कोशिश की। राहुल ने इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। केएल राहुल ने इस सीजन आईपीएल में 518 गेंदे खेली और 600 से भी अधिक रन बनाए। राहुल इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले बल्लेबाज रहे।