1.आरोन फिंच
आरोन फिंच का कप्तान के तौर पर ये आरसीबी के साथ पहला साल था। हालांकि उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। जिस तरह के खिलाड़ी वो हैं उसे देखते हुए फिंच का ये परफॉर्मेंस काफी खराब कहा जा सकता है।
हालांकि आरोन फिंच के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। वो ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी20 के कप्तान हैं और कभी-कभी कप्तानी का भार मिलने पर एक प्लेयर की किस्मत भी बदल जाती है। अगर फिंच को कप्तान बनाया जाता है तो शायद आरसीबी की भी किस्मत पलट जाए और वो खुद लंबी-लंबी पारियां खेलनी शुरु कर दें।
Edited by सावन गुप्ता