1.अजिंक्य रहाणे - दिल्ली कैपिटल्स
अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया था। रहाणे 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा भारतीय टेस्ट टीम के वो उपकप्तान भी हैं।
अजिंक्य रहाणे एक सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के पास शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के रूप में जबरदस्त सलामी जोड़ी पहले से ही मौजूद है। ऐसे में ओपनिंग में उनकी जगह नहीं बनती है। हालांकि उन्होंने टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलने की बात कही थी लेकिन वहां पर भी कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ी इस सीजन दिल्ली की मिडिल ऑर्डर का हिस्सा हैं। एलेक्स कैरी भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौजूद हैं। ऐसे में रहाणे की जगह प्लेइंग इलेवन में मुश्किल ही दिखती है।