2.युजवेंद्र चहल - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए ये आईपीएल सीजन काफी जबरदस्त साबित हो सकता है। चहल चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने जाल में बल्लेबाजों को फंसा लेते थे और कई विकेट निकालते थे। यूएई में परिस्थितियों उनके लिए ज्यादा अच्छी रहेंगी।
दरअसल दुबई इस बार आरसीबी का होम ग्राउंड है और वहां का मैदान काफी बड़ा है। इसीलिए युजवेंद्र चहल के खिलाफ बड़े शॉट लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहेगा। युजवेंद्र चहल गेंद को फ्लाइट कराते हैं और बल्लेबाज को बड़े शॉट के लिए आमंत्रित करते हैं। लेकिन दुबई के बड़े मैदान में उनकी गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजना आसान नहीं होगा। यही वजह है कि चहल इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं।
Edited by सावन गुप्ता