#2 हेडन वॉल्श जूनियर
वेस्टइंडीज़ का यह आल राउंडर क्रिस मॉरिस की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। पिछले आईपीएल सीजन में मॉरिस गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे थे। इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज़ करना चाहेगी।
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेडन वॉल्श को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम रिस्ट स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आईपीएल में उनकी एंट्री हो सकती है।
#1 हाशिम अमला
दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ हाशिम अमला इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं। अमला को कॉलिन इंन्ग्राम की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। इंन्ग्राम को पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने 6.4 करोड़ रूपये में ख़रीदा था, लेकिन 12 मुकाबलों में वो सिर्फ 184 रन ही बना पाए। अमला एक अनुभवी बल्लेबाज़ हैं, और आईपीएल में उनके बल्ले से 16 मुकाबलों में 577 रन निकले हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।