IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जिनके खराब प्रदर्शन का खामियाजा फाइनल में उनकी टीम को उठाना पड़ सकता है 

रोहित शर्मा और क़्विन्टन डी कॉक 
रोहित शर्मा और क़्विन्टन डी कॉक 

#2 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस सीजन में पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं। पंत ना तो पहले की तरह बड़े बड़े शॉट लगा पा रहे हैं और ना ही वह कोई बड़ी पारी खेलने में सफल हुए हैं। इस सीजन अभी तक पंत एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी बहुत ज्यादा नहीं है। ऐसे में दिल्ली की टीम चाहेगी कि उनका यह विकेटकीपर बल्लेबाज फाइनल में एक बड़ी पारी खेलें।

#1 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन की शुरुआत से ही चर्चा का विषय रहे हैं। शुरुआत में रोहित शर्मा बढ़ते हुए वजन के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे। इसके बाद रोहित चोटिल होकर कुछ मैचों में टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने फिट होकर वापसी की लेकिन अभी तक उनके बल्ले से इस सीजन बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। रोहित इस सीजन अपनी बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते हुए नजर आए हैं । ऐसे में मुंबई इंडियंस के खेमे को उम्मीद होगी कि उनका कप्तान फाइनल मुकाबले में बड़ी पारी खेली और अपनी टीम को पांचवें खिताब को जीतने में मदद करें।