आईपीएल 2020 - 3 खिलाड़ी जिनके जाने का पछतावा शायद दिल्ली कैपिटल्स टीम को हो

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2020 का आगाज होने वाला है और सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। हर टीम दुबई में होने वाले आईपीएल ट्रॉफी के लिए अपना पूरा जोर लगा देगी। यूएई में आईपीएल का आयोजन होने की वजह से इस बार किसी भी टीम के बारे में नहीं कहा जा सकता है कि उनका पलड़ा भारी है। अगर प्लेयर्स के हिसाब से देखें तो लगभग सभी टीमें बराबर हैं। वहीं टी20 में डिपेंड ये भी करता है कि मैच के दिन कौन सा खिलाड़ी परफॉर्म करता है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी आईपीएल के 13वें सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है। उनकी टीम में इस बार शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, जेसन रॉय, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नोर्ट्जे और कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी हैं। दिल्ली ने इस बार की नीलामी में कई प्लेयर्स को खरीदा था। इनमें से कुछ बहुत ही अच्छे परचेज दिल्ली के लिए कहे जा सकते हैं।

हालांकि नीलामी से पहले दिल्ली ने कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिलीज भी किया था। ये प्लेयर ऐसे थे जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते थे। हालांकि पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद इन्हें रिलीज कर दिया गया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स टीम को शायद इन खिलाड़ियों के जाने का पछतावा हो।

ये भी पढ़ें: आईपीएल के 4 दिग्गज खिलाड़ियों का सीपीएल 2020 में अब तक का प्रदर्शन

आइए जानते हैं कि वो 3 आईपीएल खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिनके जाने से शायद दिल्ली कैपिटल्स को अफसोस हो।

3.कॉलिन मुनरो

कॉलिन मुनरो
कॉलिन मुनरो

कॉलिन मुनरो ने आईपीएल में अभी तक केवल 13 ही मुकाबले खेले हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन इस दौरान अच्छा नहीं रहा है। इन 13 मैचों में उन्होंने 14.75 की बेहद साधारण औसत और 125.33 की स्ट्राइक रेट से 177 रन ही बनाए हैं।

मुनरो को दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। भले ही मुनरो का प्रदर्शन आईपीएल में उतना अच्छा नहीं रहा हो लेकिन वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। इस वक्त वो सीपीएल में खेल रहे हैं और अगर वो सीपीएल खेलकर आईपीएल में आते तो काफी लय में होते।

ये भी पढ़ें: राशिद खान ने टी20 में सबसे तेज 300 विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड

2.ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट

आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले दिल्ली ने ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस में ट्रेड कर दिया था। पिछले 2 सीजन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए ट्रेंट बोल्ट ने 23 विकेट चटकाए थे। कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट मिलकर दिल्ली के लिए एक खतरनाक गेंदबाजी जोड़ी बनाते थे।

ट्रेंट बोल्ट नई और पुरानी दोनों गेंद से शानदार गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। इसके अलावा वो एक बहुत ही अच्छे फील्डर भी हैं।

1.क्रिस मॉरिस

क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस

साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस एक बहुत ही जबरदस्त ऑलराउंडर हैं। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी मैच खेले। इस दौरान 41 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में भी दो अर्धशतक जड़े। हालांकि इस बार की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने मॉरिस को रिलीज कर दिया था। इसके बाद आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

क्रिस मॉरिस को दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने का अनुभव है। इसके अलावा वो एक बहुत ही अच्छे ऑलराउंडर भी हैं। गेंदबाजी के अलावा जरुरत पड़ने पर वो धुआंधार बैटिंग भी कर लेते हैं। ऐसे में क्रिस मॉरिस को रिलीज करके शायद दिल्ली कैपिटल्स ने गलती की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता