2.राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया को भी दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को ट्रेड कर दिया था। 2019 में वो दिल्ली की टीम का हिस्सा जरुर थे लेकिन उन्हें सिर्फ 5 ही मैचों में खेलने का मौका मिला था। उन 5 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 26 रन बनाए और 2 विकेट चटकाया था।
हालांकि राजस्थान रॉयल्स टीम में जाने के बाद उनका प्रदर्शन एकदम बदल गया। वो आईपीएल के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक बन गए। राहुल तेवतिया किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में 5 छक्के लगाकर हीरो बन गए और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 42.50 की शानदार औसत और 139 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में भी 10 विकेट चटकाए।
Edited by सावन गुप्ता