दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है। दिल्ली की टीम ने शुरुआत से ही बेहतरीन खेल दिखाया और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। हालांकि लीग स्टेज के आखिरी कुछ मुकाबले उनके लिए अच्छे नहीं रहे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर ना केवल प्लेऑफ में प्रवेश किया बल्कि दूसरे पायदान पर भी रहे। अगर वो दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जीतते हैं तो फाइनल में पहुंच जाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इस सीजन कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्ट्जे जैसे प्लेयर्स ने जबरदस्त खेल दिखाया।
हालांकि कुछ प्लेयर ऐसे भी रहे जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वहीं कुछ खिलाड़ियों को ज्यादा खेलने का भी मौका नहीं मिला। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनकी जगह नहीं बनती है या फिर टीम कॉम्बिनेशन की वजह से उन्हें मौका नहीं मिल पाता है। हम आपको इस आर्टिकल में 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स को रिलीज कर देना चाहिए। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।
3 खिलाड़ी जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स को रिलीज कर देना चाहिए
3.शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हेटमायर एक ऐसे प्लेयर हैं जो कुछ ही गेंद पर मैच का पासा पलट सकते हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स का कॉम्बिनेशन ऐसा है कि उन्हें ज्यादा मौके मिल नहीं पाते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज रेगुलर तौर पर खेलते हैं और जब रहाणे खेलते हैं तो फिर बैटिंग ऑर्डर और लम्बा हो जाता है। इस सीजन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा रहा भी नहीं। ऐसे में शिमरोन हेटमायर को टीम से रिलीज कर देना चाहिए। उनकी जगह किसी दूसरे प्लेयर को लिया जा सकता है।