#2 डेविड वॉर्नर (12)
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हैं। वह जितने अच्छे बल्लेबाज हैं, उतने अच्छे फील्डर भी हैं। वॉर्नर ने इस सीजन बल्ले के साथ साथ फील्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया है और कुछ शानदार कैच पकड़े हैं। इस सीजन वॉर्नर ने टीम के लिए खेले 16 मैचों में 12 कैच पकड़े हैं और वह कैच पकड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं ।
#1 फाफ डू प्लेसी (12)
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले फाफ डू प्लेसी जब भी मैदान में फील्डिंग करते हैं तो कमाल का प्रदर्शन करते हैं। डू प्लेसी की उम्र तो बढ़ रही है लेकिन उनके फील्डिंग का स्तर अभी भी वैसा ही उच्च है जैसा पहले था। डू प्लेसी ने इस सीजन चेन्नई के लिए बाउंड्री लाइन पर कुछ कमाल के कैच पकड़े हैं और काफी सारे रन भी अपनी शानदार फील्डिंग से बचाये हैं। बात की जाए अगर कैच पकड़ने की तो इस सीजन इन्होंने 13 मैचों में 12 कैच पकड़े हैं और वह इस सीजन सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले की सूची में सबसे आगे नंबर 1 पर हैं ।