चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए इस सीजन की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही लेकिन अंतिम मैचों में लगातार 3 जीत के साथ टीम ने साबित किया कि चेन्नई एक मजबूत टीम है। चेन्नई के लिए कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें फाफ डू प्लेसी, सैम करन, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल रहा। दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। चेन्नई के लिए ये ख़िलाड़ी 'नाम बड़े और दर्शन छोटे' वाली कहावत पूरा करते नजर आये। आईये नजर डालते है किन तीन खिलाड़ियों ने इस सीजन चेन्नई के लिए सबसे ख़राब प्रदर्शन किया।
3 खिलाड़ी जिन्होंने CSK के लिए ख़राब प्रदर्शन किया:
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के लिए यह सीजन एक कप्तान के तौर पर तो सबसे ख़राब रहा ही साथ ही बल्लेबाजी में भी वो अपना जलवा नहीं दिखा पाए। एमएस धोनी ने इस सीजन एक भी बड़ी पारी नहीं खेली। उन्होंने 14 मैचों में केवल 200 रन बनाएं, जिसमें एक भी अर्धशतकीय पारी शामिल नहीं रही और बाकी सीजन के मुकाबले सबसे कम 7 छक्के भी लगाये।
केदार जाधव (Kedar Jadhav)
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के लिए यह आईपीएल एक बुरे सपने के बराबर ही रहा। उन्होंने इस सीजन 8 मुकाबले खेलें और केवल 62 रन ही बनाये। उनके ख़राब प्रदर्शन के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर भी कई बार ट्रोल किया गया। केदार जाधव को बार-बार टीम में शामिल करने को लेकर एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए।
पियूष चावला (Piyush Chawla)
अनुभवी पियूष चावला को इस बार चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल किया। हरभजन सिंह की गैरमौजूदगी में उनका किरदार टीम में ज्यादा देखा जा रहा था लेकिन चावला ने उम्मीद से पलट कर ख़राब प्रदर्शन किया। साधारण प्रदर्शन के चलते उन्हें कई बार टीम से बाहर भी किया गया। पियूष चावला ने 7 मुकाबलों में केवल 6 विकेट हासिल किये। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9 से ऊपर रहा।