राशिद खान (Rashid Khan)
हैदराबाद के ट्रम्प कार्ड राशिद खान ने उम्मीद के मुताबिक टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उनकी फिरकी का कमाल इस आईपीएल में भी देखने को मिला। SRH के लिए राशिद खान ने 16 मैचों में सबसे ज्यादा 20 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकॉनमी रन रेट बेहतरीन रहा, उन्होंने 6 से कम रन देकर शानदार गेंदबाजी की।
जेसन होल्डर (Jason Holder)
मिचेल मार्श के चोटिल होने के बाद जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया गया। टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबलों में उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। जेसन होल्डर ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपने जोहर दिखाए। उन्होंने 7 मुकाबलों में 14 विकेट झटके साथ ही बल्लेबाजी में उन्होंने 4 पारियों में 66 रन बनाये, जिसमें बैंगलोर के खिलाफ 2 मुकाबलों में 26 और 24 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।
Edited by निशांत द्रविड़