IPL 2020 - रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए 3 खिलाड़ी जिन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया 

एनरिक नॉर्टजे
एनरिक नॉर्टजे

#2 जेसन होल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद)

जेसन होल्डर
जेसन होल्डर

आईपीएल के इस सीजन में जेसन होल्डर को चोटिल मिचेल मार्श की रिप्लेसमेंट के तौर पर टूर्नामेंट में शामिल किया गया था। मिचेल मार्श सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले ही मैच में खेलते हुए चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। होल्डर ने इस सीजन खेले 7 मैचों में अपनी गेंदबाजी से 14 विकेट चटकाए , साथ ही उन्होंने इस सीजन की दो पारियों में 66 रन भी बनाए। होल्डर को ऑक्शन में किसी ने भी नहीं खरीदा था लेकिन रिप्लेसमेंट कर तौर पर शामिल हुए होल्डर ने अपने प्रदर्शन से टीम मालिकों के उन्हें ना खरीदने के फैसले को गलत साबित किया।

#1 एनरिक नॉर्टजे (दिल्ली कैपिटल्स)

एनरिक नॉर्टजे
एनरिक नॉर्टजे

दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट में इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की जगह दिल्ली की टीम ने अपने साथ जोड़ा था। एनरिक ने अपने प्रदर्शन से टूर्नामेंट में सभी को प्रभावित किया और आईपीएल की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है। एनरिक ने इस सीजन खेले 16 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए। इन्होंने गेंदबाजी में पर्पल कैप विनर रबाडा का बखूबी साथ दिया।