आईपीएल 2020 का लगभग आधा सीजन समाप्त हो चुका है। कुछ ही दिन बाद मिड सीजन विंडो ट्रांसफर की प्रक्रिया भी शुरु हो जाएगी। इस सीजन अभी तक कई खिलाड़ियों को लगातार मौके मिले हैं तो कुछ खिलाड़ियों को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
आईपीएल में सभी टीमें एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहती हैं और जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा फॉर्म में होता है उसे ही मौका मिलता है। हालांकि कई बार बेहतर बैलेंस के लिए दिग्गज से दिग्गज खिलाड़ी को भी बाहर बैठना पड़ता है। आईपीएल के इस सीजन भी हमें ऐसा देखने को मिल चुका है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो मिड सीजन विंडो ट्रांसफर के दौरान नई टीम का हिस्सा हो सकते हैं
ऐसा नहीं है कि इन खिलाड़ियों को इनके खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर किया गया है बल्कि इन टीमों का कॉम्बिनेशन ही ऐसा है कि इन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है। इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें अगर प्लेइंग इलेवन में मौका मिले तो वो जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।
3 खिलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने पर जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं
3.इमरान ताहिर - चेन्नई सुपर किंग्स
इमरान ताहिर दुनिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में भी उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पिछले सीजन 17 मुकाबलों में उन्होंने 26 विकेट चटकाए थे लेकिन इस सीजन अभी तक एक भी मैच उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है।
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के 4 विदेशी खिलाड़ी फिक्स हैं। शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसी, सैम करन और जोश हेजलवुड, ड्वेन ब्रावो या लुंगी एन्गिडी में से कोई एक खेलता है। इसलिए इमरान ताहिर के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह ही नहीं बनती है। अगर उनको मौका मिले तो पिछले सीजन का प्रदर्शन इस बार भी वो दोहरा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का कॉम्बिनेशन जबरदस्त हो सकता है