सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwari)
Ad

लम्बे अरसे बाद आईपीएल में वापसी कर रहे सौरभ तिवारी को मुंबई इंडियंस ने शुरुआत में मौके दिए गए लेकिन वो इन मौकों को अच्छे से भुना नहीं पाए। उनके स्थान पर इशान किशन को मौका दिया, जिन्होंने इस दौरान शानदार खेल दिखाया। सौरभ तिवारी ने इस सीजन 7 मुकाबले खेले और केवल 103 रन ही बना पाए।
Ad
जेम्स पैटिंसन (James Pattinson)

लसिथ मलिंगा के स्थान पर ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को मुंबई ने इस सीजन अपनी टीम में शामिल किया। शुरूआती मैचों में जेम्स पैटिंसन का खेल उम्दा रहा लेकिन बाद में यह तेज गेंदबाज जूझता हुआ नजर आया। जेम्स पैटिंसन ने मुंबई के लिए इस सीजन 10 मैच खेले और केवल 11 विकेट लिए इस दौरान उनका इकॉनमी रन रेट 9 के ऊपर रहा।
Edited by निशांत द्रविड़