खलील अहमद (Khaleel Ahmed)
पिछले सीजन हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खलील अहमद का प्रदर्शन इस सीजन औसतन ही रहा। उनके ख़राब प्रदर्शन के चलते उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका भी नहीं दिया गया। खलील अहमद ने 7 मैचों में केवल 8 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9 से ऊपर का रहा।
विजय शंकर (Vijay Shankar)
सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर के लिए यह सीजन उतार चढ़ाव वाला ही रहा। विजय शंकर ने टीम की जीत में केवल एक ही मैच में अपना अहम योगदान दिया। उसके अलावा उन्होंने बाकी मैचों में ख़राब ही प्रदर्शन किया। विजय शंकर ने चोट लगने से 7 मुकाबले खेले। बल्लेबाजी में उन्होंने केवल 97 रन बनाये और गेंदबाजी में कुल 4 विकेट झटके।
Edited by Rahul VBS