दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए यह आईपीएल (IPL 2020) बेहतरीन रहा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने पहली बार फाइनल तक सफ़र तय किया, हालांकि फाइनल में उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। दिल्ली को ख़िताब के करीब पहुँचाने में कई खिलाड़ियों का बेहतरीन योगदान रहा। इन खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार खेल दिखाया है। आईये नजर डालते है किन तीन खिलाड़ियों ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन किया।
3 खिलाड़ी जिन्होंने Delhi Capitals के लिए शानदार प्रदर्शन किया:
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
शिखर धवन का बल्ला इस सीजन खूब चला और उन्होंने दिल्ली के लिए 600 से ज्यादा रन बनाएं। शिखर धवन ने 17 मैचों में 618 रन बनाएं, जिसमें 2 शानदार शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे। दिल्ली के लिए गब्बर ने लगातार दो शतकों का रिकॉर्ड भी बनाया। 600 से अधिक रन बनाने के दौरान धवन के नाम एक अनचाह रिकॉर्ड भी रहा। शिखर धवन 4 बार अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दिल्ली के लिए इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया। आईपीएल 2020 में रबाडा ने सबसे ज्यादा 30 विकेट लिए और पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया। इस दौरान रबाडा ने एक मैच में 24 रन देकर 4 विकेट झटके और यह उनका सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन रहा। रबाडा ने 4 विकेट लेने का कारनामा इस आईपीएल में दो बार किया।
मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)
मार्कस स्टोइनिस ने इस साल दिल्ली के लिए शानदार खेल दिखाया। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन सबसे ऊपर रहा। प्लेऑफ़ मुकाबलों में उन्हें एक सलामी बल्लेबाज के रूप में भी अजमाया। गेंदबाजी में भी उन्होंने अहम मौकों पर टीम को सफलताएँ भी दिलाई और टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया। स्टोइनिस ने बल्लेबाजी में 352 रन और गेंदबाजी में 13 विकेट चटकाएं।