कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दिल्ली के लिए इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया। आईपीएल 2020 में रबाडा ने सबसे ज्यादा 30 विकेट लिए और पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया। इस दौरान रबाडा ने एक मैच में 24 रन देकर 4 विकेट झटके और यह उनका सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन रहा। रबाडा ने 4 विकेट लेने का कारनामा इस आईपीएल में दो बार किया।
मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)
मार्कस स्टोइनिस ने इस साल दिल्ली के लिए शानदार खेल दिखाया। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन सबसे ऊपर रहा। प्लेऑफ़ मुकाबलों में उन्हें एक सलामी बल्लेबाज के रूप में भी अजमाया। गेंदबाजी में भी उन्होंने अहम मौकों पर टीम को सफलताएँ भी दिलाई और टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया। स्टोइनिस ने बल्लेबाजी में 352 रन और गेंदबाजी में 13 विकेट चटकाएं।
Edited by निशांत द्रविड़