कगिसो रबाडा का (पारी 19वां) ओवर
इस ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के आसार थे और रन बन सकते थे। अब्दुल समाद सेट होकर तेज खेल रहे थे लेकिन कगिसो रबाडा ने पहले समाद को आउट किया, इसके बाद राशिद खान को भी चलता किया। अगली गेंद वाइड थी और इसके बाद श्रीवत्स गोस्वामी को भी उन्होंने चलता किया। वाइड नहीं होती, तो रबाडा हैट्रिक बना सकते थे। इस ओवर के कारण हैदराबाद को हार झेलनी पड़ी।
Edited by Naveen Sharma