IPL 2020 - इस आईपीएल सीजन सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण वाली 3 टीमें

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

कोई भी टूर्नामेंट जीतने के लिए गेंदबाजों का काफी महत्व होता है। अक्सर क्रिकेट में कहा जाता है कि बल्लेबाज आपको एक या दो मैच जिता सकते हैं लेकिन अगर आपको कोई सीरीज या फिर बड़ा टूर्नामेंट जीतना है तो फिर गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन करना जरुरी हो जाता है। बिना गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के आप कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत सकते हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में भी यही चीज लागू होती है। आईपीएल में अभी तक जितनी भी टीमों ने जीत हासिल की है उनकी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी काफी मजबूत रही है। उदाहरण के तौर पर अगर हम आरसीबी की टीम को ही देखें तो हर सीजन उनके बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है लेकिन अपनी खराब गेंदबाजी की वजह से वो एक भी टाटइल नहीं जीत पाए हैं।

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गेंदबाजी में भी काफी मजबूत रही हैं और इसी वजह से वो आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। इस आईपीएल सीजन भी कई ऐसी टीमें हैं जिनकी गेंदबाजी काफी मजबूत है। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 टीमों के बारे में बताएंगे जिनकी इस आईपीएल सीजन गेंदबाजी काफी ज्यादा अच्छी है।

आईपीएल 2020 में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी वाली 3 टीमें

3.कोलकाता नाइट राइडर्स

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इस लिस्ट में हमने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को रखा है। भले ही केकेआर का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन उनके गेंदबाजों ने सबको प्रभावित किया है।

केकेआर के गेंदबाजी की सबसे खास बात ये है कि उनके पास आईपीएल का सबसे महंगा विदेशी गेंदबाज है तो वहीं कई भारतीय युवा गेंदबाज भी हैं। पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारेन और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज केकेआर के अटैक को काफी बेहतरीन बनाते हैं।

शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और आंद्र रसेल ने अभी तक 4-4 विकेट चटकाए हैं। वहीं कमलेश नागरकोटी के आने के बाद टीम की गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत हो गई है।

2.दिल्ली कैपिटल्स

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी भी इस सीजन काफी ज्यादा मजबूत है और यही वजह है कि वो इस वक्त अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं। दिल्ली की टीम की सबसे खास बात ये है कि उनके पास हर एक खिलाड़ी का बेहतरीन विकल्प मौजूद है।

टीम के पास अनुभवी स्पिनरों की फौज है। रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल और संदीप लामिचाने जैसे स्पिनर हैं। अमित मिश्रा इस सीजन से चोट के कारण बाहर हो चुके हैं लेकिन उनकी कमी दिल्ली को नहीं खलने वाली है। वहीं संदीप लामिचाने को तो अभी तक मौका ही नहीं मिला है।

दूसरी तरफ तेज गेंदबाजी की अगर बात करें तो कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे लगभग 150 की स्पीड से बॉलिंग करते हैं। रबाडा अभी तक इस सीजन 5 मैचों में 12 विकेट चटका चुके हैं और उनके पास पर्पल कैप है। एनरिक नोर्त्जे भी 7 विकेट ले चुके हैं। कुल मिलाकर दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी काफी बेहतरीन है।

1.मुंबई इंडियंस

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

मुंबई इंडियंस की टीम इस लिस्ट में टॉप पर है। उनका गेंदबाजी अटैक काफी सॉलिड दिखता है। टीम के पास जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं। इसके अलावा जेम्स पैटिंसन भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। बुमराह के 6 मैचों में 11 विकेट हैं और बोल्ट के 10 विकेट हैं।

इस आईपीएल सीजन अभी तक टॉप 5 विकेटटेकर्स की लिस्ट में मुंबई इंडियंस के 3 गेंदबाज हैं। इससे उनके गेंदबाजी अटैक की क्वालिटी का पता चलता है। इसी वजह से मिचेल मैक्लेनेघन जैसे गेंदबाज को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications