2.दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी भी इस सीजन काफी ज्यादा मजबूत है और यही वजह है कि वो इस वक्त अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं। दिल्ली की टीम की सबसे खास बात ये है कि उनके पास हर एक खिलाड़ी का बेहतरीन विकल्प मौजूद है।
टीम के पास अनुभवी स्पिनरों की फौज है। रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल और संदीप लामिचाने जैसे स्पिनर हैं। अमित मिश्रा इस सीजन से चोट के कारण बाहर हो चुके हैं लेकिन उनकी कमी दिल्ली को नहीं खलने वाली है। वहीं संदीप लामिचाने को तो अभी तक मौका ही नहीं मिला है।
दूसरी तरफ तेज गेंदबाजी की अगर बात करें तो कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे लगभग 150 की स्पीड से बॉलिंग करते हैं। रबाडा अभी तक इस सीजन 5 मैचों में 12 विकेट चटका चुके हैं और उनके पास पर्पल कैप है। एनरिक नोर्त्जे भी 7 विकेट ले चुके हैं। कुल मिलाकर दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी काफी बेहतरीन है।