आईपीएल 2020 (IPL 2020) का ये सीजन काफी शानदार रहा। कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का ये सीजन यूएई में खेला गया लेकिन इसके बावजूद मैचों के रोमांच में कोई कमी नहीं आई। हर मैच लगभग कांटे की टक्कर का रहा। आईपीएल के इस सीजन की सबसे खास बात ये रही कि कई सुपर ओवर मुकाबले फैंस को देखने को मिले और प्लेऑफ की चारों टीमों का फैसला आखिरी लीग मैच के बाद ही हुआ।
आईपीएल में हर साल कई युवा प्लेयर्स को मौका मिलता है और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके ये खिलाड़ी ना केवल वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पहचान बनाते हैं, बल्कि अपनी नेशनल टीमों में भी जगह बना लेते हैं। आईपीएल में युवा खिलाड़ी काफी ज्यादा सफल रहते हैं क्योंकि ये प्लेयर रिस्क उठाने से नहीं कतराते हैं और बिना डरे खेलते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस को रिलीज कर देना चाहिए
हर बार की तरह इस सीजन भी कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त खेल से सबको प्रभावित किया है। ये अपनी टीमों के लिए मैच विनर साबित हुए। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अगर ऐसा ही रहा तो आगे चलकर ये भारतीय टीम के लिए भी एक बहुत बड़े प्लेयर बन सकते हैं।
3 युवा खिलाड़ी जो आगे चलकर भारत के स्टार प्लेयर बन सकते हैं
1.ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा। टीम ने 7वें पायदान पर खत्म किया और उन्हें कई मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को फ्यूचर के लिए एक बड़ा प्लेयर जरुर मिल गया है और वो हैं युवा ऋतुराज गायकवाड़।
गायकवाड़ ने अपने शुरुआती तीन मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और वह तीन मैचों में मात्र 5 रन ही बना सके थे , जिसमें से दो बार शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद उन्हें चेन्नई की टीम ने बतौर ओपनर प्रमोट किया, जिसके बाद से गायकवाड़ ने कमाल का प्रदर्शन किया और लगातार तीन मैन ऑफ द मैच के खिताब अपने नाम किए।
गायकवाड़ ने सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 65 रन की पारी खेली थी, इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 72 रन की लाजवाब पारी खेली और आखिरी में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 62 रन की पारी खेल टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई।