4. अनुज रावत
दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत एशिया कप जीतने भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। पिछले साल उनको कोई खरीददार नहीं मिला था। 20 वर्षीय रावत ने 2018-19 रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करते हुए 350 रन बनाए और विकेट के पीछे 24 शिकार किये।
इसके बाद इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 3 अर्धशतक समेत 250 रन बनाए और विकेट के पीछे 14 शिकार करते हुए सुर्खियां बटोरी। कई टीमें एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में हैं, ऐसे में रावत की किस्मत बदल सकती है।
3. सत्यजीत बछाव
महाराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर सत्यजीत बछाव ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 में सात मैचों में 28 विकेट लिए जिसमें 8/108 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। 2018-19 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 26 वर्षीय गेंदबाज ने 12 मैचों में सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए। इस बेमिसाल प्रदर्शन के बाद बछाव को इस साल आईपीएल में खरीदार मिलने की पूरी उम्मीद है।