आईपीएल 2020: पिछले साल अनसोल्ड रहे 5 भारतीय खिलाड़ी जो इस नीलामी में बिक सकते हैं

इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी नजर
इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी नजर

2.विष्णु विनोद

विष्णु विनोद
विष्णु विनोद

2018 आईपीएल से पहले आरसीबी द्वारा जारी किए गए केरल के 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज, विष्णु विनोद को सीजन 11 और 12 में कोई खरीदार नहीं मिला। इसके विनोद ने 2018-19 रणजी सीजन में केरल के लिए 7 मैचों में 399 बनाये।

इसके अलावा पिछले साल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छह मैचों में उन्होंने केरल के लिए सबसे ज्यादा 225 बनाये। उन्होंने 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैचों में 508 रन बनाये। इस लाजवाब प्रदर्शन के बलबूते इस नीलामी में वह बोली पा सकते हैं।

1. आर साईं किशोर

आर साईं किशोर
आर साईं किशोर

आर साईं किशोर को भी पिछले साल कोई खरीददार नहीं मिला था। इसके बाद इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 2018-19 रणजी ट्रॉफी के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए छह मैचों में तमिलनाडु के लिए ज्यादा 22 विकेट लिए।

साई किशोर तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट (68) लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके T20 प्रदर्शन को देखते हुए उनको नीलामी में बड़ी बोली मिल सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता